Haryana

हिसार: नाबालिग लड़की की मौत, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

पिता बोले, बुखार की वजह से बिगड़ी तबीयत

हिसार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव रामपुरा में 15 वर्षीय लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि लड़की को बुखार हुआ था और उसने बुखार के चलते दम तोड दिया। नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लड़की की मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हो पाएगा।

पुलिस को दिए बयान में नाबालिग लड़की के पिता ने सोमवार को बताया कि वह रामपुरा गांव का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। उसके दो बच्चे हैं। उसकी 15 वर्षीय बेटी को 12 अक्टूबर को बुखार हो गया था जिसके बाद उसको गांव में ही एक डॉक्टर से दवाई दिलवा दी थी। रविवार को उसकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे हांसी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था लेकिन निजी अस्पताल के डॉक्टर ने चैकअप करने बाद उसकी बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था। लड़की के पिता ने बताया कि उसके बाद वह अपनी बेटी को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में ले गया था। वहां पर डॉक्टर ने उसकी बेटी को चैक करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की मृत्यु बीमार होने के कारण हुई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top