Uttrakhand

जल जीवन मिशन में 20 फीसद से कम प्रगति की योजनाओं के ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

योजनाओं की समीक्षा बैठक लेतीं डीएम वंदना सिंह।

नैनीताल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के सभागार में लालकुआं और नैनीताल की जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना की प्रगति की समीक्षा और सारा से संबंधित जिला कार्यकारी समिति की बैठक की। इस दाैरान उन्होंने 20 फीसद से कम प्रगति वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने या अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने योजना के तहत पहले व दूसरे चरण में चल रहे कार्यों की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए पहले चरण की बची हुई 03 योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और दूसरे चरण के निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने 20 फीसद से कम प्रगति वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने या अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने और कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त करने पर अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा।

बैठक में बताया गया कि लालकुआं में जल जीवन मिशन योजना के तहत कुल 54 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 49 कार्य प्रगति में हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने हल्दूचौड़, सरना और अन्य गांवों के जनप्रतिनिधियों से दूरभाष के माध्यम से योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की पुष्टि भी की।

इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल में 236 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें 109 कार्य प्रगति पर हैं।

इसके बाद सारा से संबंधित जिला कार्यकारी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों की डीपीआर की समीक्षा की। इस दौरान वर्षा जल संग्रहण और अमृत सरोवर योजनाओं की डीपीआर को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के साथ जल संस्थान, विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top