Madhya Pradesh

शिवपुरी: सेवा भारती छात्रावास के भैयाओं को कंबल और स्वच्छता किट का किया गया वितरण

-नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रावास में पहुंचकर किया वितरण

-नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रावास में पहुंचकर किया वितरण

-निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

शिवपुरी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिला मुख्यालय पर फतेहपुर पर स्थित सेवा भारती छात्रावास में रहने वाले भैयाओं के लिए नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कंबल और स्वच्छता के वितरण किया गया। सेवा भारती द्वारा यहां निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार की वितरण किया गया। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सेवा भारती महिला मंडल अध्यक्ष विनीता जैन, सचिव कल्पना सोनी, कोषाध्यक्ष शर्मिला बंसल, विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी, छात्रावास समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, जिला संघ चालक राजेश गोयल मौजूद रहे।

इस मौके पर छात्रावास के भाइयों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि हमारे यह सब बच्चे इस देश का भविष्य है और ऐसे ही संस्कारित हाथों में आने वाला भारत का भविष्य होना चाहिए। हम सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए जिससे हम अपने गांव एवं अपने छात्रावास का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं भी इस छात्रावास में अपना सहयोग प्रदान करूंगी व सभी बच्चों को एक दिन अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करेंगे।

सेवा भारती द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। महिला मंडल द्वारा सेवा भारती छात्रावास के भैयाओं को कंबल तथा स्वच्छता किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती ममता द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top