Bihar

नही थम रहा कोयला लदे बड़े ओवरलोड वाहनों का परिचालन

नही थम रहा कोयला लदे बड़े ओवरलोड वाहनों का परिचालन

किशनगंज,13अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में गलगलिया की अंतरराज्यीय सीमा बंगाल से सटे चक्करमारी में इंट्री के काम मे अब इंट्री काबा ग्रुप की हो गयी है। अब इस ग्रुप ने अपना मोर्चा संभालते हुए कोयला समेत बालू व गिट्टी के ओवरलोड ट्रक को गलगलिया से लेकर अररिया तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

इस काम को अंजाम देने वाला एक माफिया अब कटिहार छोड़कर सिल्लीगुड़ी आ गया है और बजाप्ते ऑफिस खोलकर कोयला समेत अन्य ओवरलोड वाहनों की एंट्री करने लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस काम मे कई सफेदपोश शामिल हैं। जो काबा के नाम की इंट्री कर ओवरलोड वाहनों को बिहार प्रवेश कराकर धड़ल्ले से उनके गंतव्य तक पहुंचा रहा है।

प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक कोयला लदे बड़े ओवरलोड वाहनों को एनएच 327ई पर देखा जा सकता है। ये ओवरलोड वाहन नवनिर्मित हाईवे को भी नुकसान पहुंचाने लगें हैं। जगह जगह नवनिर्मित हाईवे टूटने लगा है। इनके गुर्गे गलगलिया सीमा से लेकर ठाकुरगंज, पौवाखाली, बहादुरगंज एलआरपी व कोचाधामन किशनगंज के बॉर्डर तक सक्रिय हो गए है। जो लाइन देखकर ओवरलोड वाहनों को बंगाल की सीमा से लेकर अररिया तक पहुंचा रहे हैं।

नवंबर माह से सभी ईट भट्ठों में ईटा बनाने का कार्य शुरू हो जाता है। जिसमें कोयले की भारी मात्रा में खपत होती है। कोयला असम राज्य के अलावे अन्यत्र इलाकों से आता है। जिसे बिहार के सीमांचल इलाको में पहुंचाने का काम अब काबा ग्रुप कर रहा है। इसके अलावे बालू व गिट्टी से लदे ओवरलोड वाहनों की भी इंट्री अब काबा ही करने लगा है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top