फिरोजाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात शातिर लुटेरा यादवेन्द्र उर्फ मोना को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तीन अक्टूबर को थाना सिरसागंज पर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम शनिवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाला अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में है, जो मोटर साइकिल से कस्बा सिरसागं ज की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सूरजपुर दुगमईनगर के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। उस पर एक व्यक्ति सवार था, उसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो उसने मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने का लगा। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर गोली लग गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त की पहचान यादवेन्द्र उर्फ मोना पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी एमा हसननगर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है।
एएसपी ने रविवार को बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़