CRIME

मकान मालिक ने चौथी मंजिल से किया पथराव, दरोगा समेत छह घायल

मकान मालिक ने चौथी मंजिल से किया पथराव, दरोगा समेत छह घायल

— गैस सिलेंडर और चाकू लेकर आत्महत्या की देता रहा धमकी

कानपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मकान मालिक और किराएदार के बीच बढ़ा झगड़ा दशहरे ​के दिन पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। मकान मालिक गैस सिलेंडर और चाकू लेकर चौथी मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देना लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर भड़क गया और पथराव करने लगा। पथराव में एक दरोगा, एक सिपाही व चार स्थानीय लोग घायल हो गये। पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से किसी तरह से मकान मालिक को नीचे उतारकर थाना ले गई।

ग्वालटोली क्षेत्र की चूड़ी वाली गली निवासी गौरव गुप्ता का चार मंजिला मकान है और उसमें कई किराएदार रहते हैं। मकान मालिक गौरव गुप्ता का आरोप है कि किराएदारों से मकान खाली कराने को लेकर थाना पुलिस के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका हूं। पुलिस में कोई सुनवाई न होता देख मकान मालिक शनिवार को चौथी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देना लगा। कभी गैस सिलेंडर खोलता तो कभी चाकू अपने काे मारने को करता। यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख वह भड़क गया और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक दरोगा, एक सिपाही और चार स्थानीय लोग घायल हो गये। इस पर पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया और करीब तीन घंटे तक चले हाईबोल्टेज ड्रामे को मकान मालिक को हिरासत में लेकर खत्म किया गया। डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पथराव में गंभीर रूप से घायल दरोगा और सिपाही को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित मकान मालिक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top