बागेश्वर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राइंका कर्मी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर समाजशास्त्र विषय पर प्रवक्ता के पद पर तैनात अतिथि शिक्षक तारा गिरी गोस्वामी की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जी एस सौन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
उन्होंने बताया कि तारा गिरी गोस्वामी ने 14 सितंबर को हुई काउंसिलिंग के दौरान प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि उन्होंने 2015-16 से अतिथि शिक्षक प्रवक्ता समाजशास्त्र के रूप में राइंका सौंग में कार्य किया। हालांकि, खराब स्वास्थ्य के कारण वह अध्यापन कार्य करने में असमर्थ रहे। इसके चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी और 2016 में उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई। इस पर उन्होंने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने को निरस्तीकरण का कारण बताया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया है कि अतिथि शिक्षक ने जानबूझकर विभाग को गुमराह करने और झूठे प्रार्थना पत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की, जिसके चलते उनकी नियुक्ति को निरस्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / Kamal Kishore Kandpal