कानपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की पीएचडी की छात्रा का शव गुरुवार को हॉस्टल में फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर के चकेरी सनिगवां के निवासी गोविंद गुप्ता की 26 वर्षीय बेटी प्रगति गुप्ता आईआईटी से पीएचडी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार को उसका कमरा नहीं खुला तो आशंका होने पर पड़ोसी छात्राओं ने आईआईटी मैनेजमेंट को जानकारी दी। सूचना पर प्रबंधन तंत्र के अधिकारी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरा का दरवाजा तोड़कर आईआईटी के लोगों के साथ अंदर घुसी तो प्रगति का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। पुलिस टीम को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। उसकी मौत की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे हैं। कानपुर आईआईटी के प्रबंध तंत्र ने उसके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल