West Bengal

अनशन पर बैठे डाक्टरों की सेहत बिगड़ने से बढ़ रही चिंता

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का धरना प

कोलकाता, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों द्वारा बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर किए जा रहे अनशन को आज गुरुवार छह दिन हो गए हैं। 115 घंटे बीत चुके हैं और अब इन चिकित्सकों सेहत में गिरावट देखी जा रही है। उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच की जा रही है। जूनियर डॉक्टरों के संगठन के मुताबिक, किसी का सिर भारी है तो लंबे समय तक खाली पेट रहने के कारण विभिन्न मूत्र संबंधी समस्याएं देखी जा रही है। किडनी पर भी असर पड़ा हैं। सौम्यब्रत, त्रिनेश, अनिकेत सहित कई डॉक्टरों ने ऐसी शिकायतें की है।

अस्थायी तौर पर इनका इलाज किया जा रहा है। पहले चरण में सात डॉक्टर जान जोखिम में डालकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। धरने में अन्य मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के डॉक्टर भी शामिल हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top