देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पद्मभूषण बचेंद्री पाल के नेतृत्व में 50 वर्ष से अधिक उम्र की शारीरिक रूप से सक्षम महिलाओं की एक टोली ने हिमाचल की चोटियों पर चढ़ाई के लिए प्रस्थान किया है। यह पर्वतारोहण अभियान 18 अक्टूबर को समाप्त होगा।
राज्यमंत्री विनोद उनियाल ने अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उनके साहस की प्रशंसा की। उन्हाेंने कहा कि यह अभियान मातृशक्ति के अदम्य साहस का प्रतीक है और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।
इस 11 सदस्यीय टीम में पद्मश्री एवं राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेता प्रेमलता अग्रवाल, एवरेस्ट विजेता विमला नेगी देउस्कर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मीनाक्षी घिल्डियाल, मेजर (सेवानिवृत्त) कृष्णा दूबे, शिक्षाविद आशा तोमर, गंगोत्री, परिता, सुषमा, सुशीला रावत और एवरेस्टर राजेन्द्र पाल शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र