Maharashtra

घाटकोपर और गोरेगांव में लगी आग, कोई हताहत नहीं

घाटकोपर और गोरेगांव में आग लगने से खलबली, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के घाटकोपर और गोरेगांव में दो जगहों पर बुधवार को अचानक आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने गोरेगांव के प्रवासी इंडस्ट्रियल इस्टेट में लगी आग पर काबू पा लिया है, जबकि घाटकोपर के नारायण नगर में पलास्टिक का रैंपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है। इन दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड के अनुसार घाटकोपर के नारायण नगर सेक्शन में बुधवार को शाम को एक प्लास्टिक रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में धुंआ फैल गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

इससे पहले गोरेगांव में स्थित प्रवासी औद्योगिक एस्टेट क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक तेल टैंकर में भीषण आग लग गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। घटनास्थल पर गोरेगांव पुलिस की टीम यहां हुए नुकसान का पता लगा रही है।

———————————–

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top