जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन द्वारा जोन-12 निजी खातेदारी करीब 14 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 नवीन अवैध कॉलोनियां को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। ग्राम चम्पापुरा में सरकारी भूमि और सुशांत सिटी एच एक्स ब्लॉक में पार्क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम चम्पापुरा सरकारी भूमि के खसरा नम्बर 161/1 पर खण्डरनुमा कमरे तारबंदी व अन्य अवैध निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके अलावा सुशांत सिटी एच एक्स ब्लॉक जिला जयपुर में पार्क की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जेडीए द्वारा जोन-12 में स्थित खारड़ा की ढाणी, वैद्यजी का चौराहा पर करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम भम्भोरी में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम चम्पापुरा में करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘नारायण सागर’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लाटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश