HEADLINES

कैबिनेट : राजस्थान-पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 2 हजार किमी से अधिक सड़कों के निर्माण को मंजूरी

Cabinet decision new road project

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाके में 4,406 करोड़ रुपये के निवेश से 2,280 किमी की सड़कों का निर्माण कराएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देते हुए सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना मानसिकता में बदलाव का परिणाम है, जिसमें देश के अन्य हिस्सों के समान सुविधाओं के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस फैसले से सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी तथा जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। यह ग्रामीण आजीविका को भी बढ़ाएगा, यात्रा को आसान बनाएगा और बाकी राजमार्ग नेटवर्क के साथ इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top