WORLD

श्रीलंका ने संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए आठ देशों के पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया

सांकेतिक।

कोलंबो, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि उसने आगामी संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए आठ देशों के पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया है। आयोग के अध्यक्ष आरएमएएल. रत्नायके ने कहा कि ये पर्यवेक्षक क्षेत्रीय देशों और रूस से आएंगे।

श्रीलंका न्यूज पोर्टल न्यूजफर्स्ट.आईके के अनुसार, इसके अलावा राष्ट्रमंडल और यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों के भी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए पहुंचने की उम्मीद है। संसदीय चुनाव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एशियन नेटवर्क फॉर फ्री इलेक्शन के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। श्रीलंका में 14 नवंबर को संसदीय चुनाव कराए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top