Jharkhand

रामगढ़ में बजरंग दल का 40वां स्थापना दिवस मना

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बंजरग दल का 40वां स्थापना दिवस मंगलवार को विहिप जिला कार्यालय के निकट हनुमान मंदिर में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा और बजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार उपस्थित हुए। ॐ के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुरू हुआ। जिला मंत्री छोटू वर्मा ने कहा हिन्दू समाज तथा सनातन धर्म के लिए पूर्ण निष्ठा से अपने प्राणों तक की आहूति देने वाले हिन्दू वीरों, रणबांकुरों का यह संगठन है। इसका जिसका परिचय ही हिन्दू शौर्य है।

ऐसे विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई, हिन्दू युवाओं का राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत, हिन्दू धर्म संस्कृति व अनुशासन युक्त संगठन, जामवंत सरीखे संतों के आशीर्वाद से 8 अक्टूबर सन् 1984 ई. को सरयू नदी के पावन तट पर स्थापित हुआ। अखिल भारतीय स्तर पर हिन्दू युवाओ का एकमात्र सशक्त संगठन बजरंग दल है। जिसने विगत 40 वर्षो में हिन्दू समाज के मान बिन्दुओं व हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है। बजरंग दल का मूल मंत्र सेवा, सुरक्षा और संस्कार है। जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार ने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन, बाबरी विध्वंस, अमरनाथ श्राईन बोर्ड की जमीन वापसी, श्रीराम सेतु की रक्षा, गौमाता की रक्षा, लव जिहाद से हिन्दू कन्याओं की रक्षा, हजारों मुस्लिम कन्याओं का शुद्धिकरण कर्त्ता, सामाजिक समरसता का द्योतक, संतो के मार्गदर्शन पर चलने वाला संगठन आज बजरंग दल बन चुका है। मौके पर जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर, विहिप मंत्री अभिषेक खत्री, बजरंग दल संयोजक रामा करमाली, गौ रक्षा प्रमुख आशीष शर्मा, सिकंदर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top