ऊना, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्कूली स्तर पर पौंटा साहिब के रावमापा तारूवाला में संपन्न हुई राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में ऊना जिला का खासा दबदबा रहा है। कब्बड्डी खेल में जिला ऊना का प्रतिनिधित्व कर रही बाबा बंदा सिंह बहादुर रावमापा हीरां की टीम ने जहां फाईनल मुकाबले में विरोधी टीम सोलन को वन साईडेड मुकाबले में हराया। वहीं राज्य स्तर पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया है। हीरां स्कूल के रेडर हरसिमरन को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट प्लेयर चुना गया। जिसे लेकर स्कूल व गांव में खुशी का माहौल है। बेस्ट प्लेयर चुने जाने की खबर जैसे ही जिला में फैली तो सोशल मीडिया पर हरसिमरन को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला ऊना व सोलन जिला के बीच खेला गया। जिसमें ऊना जिला का प्रतिनिधित्व कर रही बाबा बंदा सिंह बहादुर रावमापा हीरां टीम के पीटीई परमजीत सिंह ने बताया कि सोलन की टीम को 26 अंकों के विशाल अंतर से हराकर विजेता के खिताब पर कब्जा किया। फाईनल मुकाबले में ऊना की टीम के 46 और सोलन की टीम के 20 अंक रहे। जिसमें बेस्ट रेडर रहे हरसिमरन के अकेले के ही 20 के करीब अंक थे। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाडिय़ों ने भी टीम को जितवाने में अपना-अपना योगदान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल