HimachalPradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुबह-सुबह किया आईजीएमसी का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री आईजीएमसी का औचक निरीक्षण करते हुए

शिमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह क़रीब सात बजे मॉर्निंग वॉक करते हुए अचानक आईजीएमसी अस्पताल शिमला का निरीक्षण करने पहुँच गए। इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए।

आईजीएमसी में कल यानी मंगलवार से ट्रॉमा सेंटर व इमर्जेंसी का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आज औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल में आए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड व ट्रामा सेंटर की हर मंजिल का निरीक्षण किया वहीं कुछ दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने वार्ड में जाकर मरीज़ों से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने मरीज़ों को आईजीएमसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में फ़ीडबैक भी ली। मुख्यमंत्री ने मरीज़ों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की शुभकामनाएँ दी और कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है, ताकि प्रदेश में ही मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हो सकें।

इस दौरान उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी साथ रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top