Haryana

हिसार : जिले में मतदान प्र​क्रिया शांतिपूर्ण ढंग से शुरू, दिग्गजों ने डाले वोट

स्व. चौ. भजनलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते कुलदीप बिश्नोई, अन्य परिजन व समर्थक।
वोट डालकर बाहर आते कुलदीप बिश्नोई व अन्य परिजन।

1333 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे 13 लाख 64 हजार 170 मतदाता

विभिन्न क्षेत्रों के 496 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष निगरानी

हिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सातों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। विभिन्न क्षेत्रों में दिग्गजों ने परिवार सहित वोट डाला। जिले के सातों विधानसभाओं में 1333 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों के तहत सुबह सभी सातों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया सात बजे शुरू हो गई। ​वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, उनकी धर्मपत्नी रेनुका बिश्नोई, विधायक भव्य बिश्नोई एवं अन्य ने परिवार सहित आदमपुर अनाज मंडी के बूथ पर वोट डाला। इससे पहले कुलदीप व भव्य परिवार व समर्थकों सहित पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के समाधिस्थल पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होेंने आदमपुर से भारी मतों से जीत का दावा किया वहीं कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बन रही है।

इसी तरह सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार के अर्बन एस्टेट स्थित बूथ पर, हिसार से आजाद उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने आईटीआई बूथ पर, कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने धानकान मोहल्ला स्थित बूथ पर, भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने बाल भवन स्थित बूथ पर अपने—अपने वोट डाले। वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने खांडाखेड़ी स्थि​त बूथ पर, रणधीर पनिहार ने अपने गांव पनिहार स्थित बूथ पर, बरवाला से भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा ने गंगवा गांव स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अपने—अपने वोट डाले। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियां की हुई है। जिले में 1133 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें विभिन्न क्षेत्रों के 496 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल है, जिन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top