Bihar

भाजपा सांसद ने किया मिनरल वाटर बोतल प्लांट का उद्घाटन

सांसद डा.संजय जयसवाल व अन्य

पूर्वी चंपारण,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में सुगौली प्रखंड के उत्तरी श्रीपुर पंचायत के विशुनपुर गांव में सांसद डॉ संजय जायसवाल और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी ने संयुक्त रूप से मिनरल वाटर बोतल प्लांट का उद्घाटन किया।

मौके पर उद्घाटन के सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में उद्योग लगने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। सुहाना इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान के द्वारा इस उद्योग की स्थापना की गई है।जिसमे दर्जनों लोगो को रोजगार मिलेगा। साथ ही इस उद्योग से जुड़ कर सैकड़ों लोगों को व्यवसाय करने का मौका मिलेगा।इसके लगने से अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोगो को स्वच्छ जल पीने को मिलेगा। सरकार के द्वारा भी ऐसे उद्योग धंधे को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उनको लगाने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गांव को बिजली और सड़को को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय करना सुविधाजनक हो गया है।मौके पर पूर्व विधान पार्षद बबलू गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल,डिप्टी चेयरमैन प्रतिनिधि विकास शर्मा,बिंदा शर्मा,जयप्रकाश शर्मा,जयराम शर्मा,संजय शर्मा,संत सिंह कुशवाहा,अवध पटेल ब्रजकिशोर गुप्ता,मुखिया मैनेजर सहनी,संजय संजू,प्रदीप महतो सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top