कानपुर,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल उर्सला के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ पर उसी के साथ इंटर्नशिप करने वाली ट्रेनी महिला डाक्टर ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला डाक्टर की तहरीर पर स्वरुप नगर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विवेचक की जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल काॅलेज से संबद्ध लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के नेत्र विभाग में तृतीय वर्ष की जूनियर डाक्टर तीन महीने की इंटर्नशिप के लिए जिला अस्पताल उर्सला गई थी। यहां पर वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर के.एन. कटियार की देखरेख में काम करना था। जूनियर महिला डाक्टर का आरोप है कि डाक्टर कटियार आए दिन परेशान करता था और गाली-गलौज के साथ अभद्रता करता था। इस पर मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल और स्वरूप नगर थाना में जानकारी दी गई। प्रिंसिपल और स्वरूप नगर थाना पुलिस ने पंचायत कर डाॅक्टर कटियार को सख्त हिदायत दी और डाॅ. कटियार ने माफी मांग ली। इसके बावजूद डाॅ. कटियार अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और दूसरे नंबर से फोन करने लगा। एक दिन मेडिकल काॅलेज के छात्रावास आ धमका और गाली गलौज, बदतमीजी और अभद्रता की। इसके साथ ही धमकी दी कि तुम्हें बदनाम कर दूंगा जिससे तुम्हारा पति तुम्हें छोड़ देगा। इस पर मेडिकल काॅलेज के गार्ड ने उसे धक्का देकर बाहर भगा दिया। पीड़िता ने स्वरूप नगर थाना में आरोपित डाॅक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उर्सला के डाॅक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल काॅलेज भी इस संबंध में जांच कर रहा है। मामले को लेकर विवेचक को निर्देशित किया गया है कि पीड़िता के बयान लेकर गुण-दोष के आधार पर मामले का निस्तारण किया जाए।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह