HEADLINES

कैबिनेट ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी

चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना का पोस्टर

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चरण-II के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें तीन गलियारे शामिल हैं। स्वीकृत लाइनों की कुल लंबाई 118.9 किलोमीटर होगी और इसमें 128 स्टेशन होंगे।

परियोजना पूर्ण होने की लागत 63,246 करोड़ रुपये है और इसे 2027 तक पूरा करने की योजना है। एक बार चरण- II पूरी तरह से चालू हो जाने पर, चेन्नई शहर में कुल 173 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क होगा।

चरण II परियोजना में गलियारा-(i): माधवरम से SIPCOT तक 45.8 किलोमीटर की लंबाई के साथ 50 स्टेशन। गलियारा-(ii): लाइटहाउस से पूनमल्ले बाईपास तक 26.1 किलोमीटर की लंबाई के साथ 30 स्टेशन, और गलियारा-(iii): माधवरम से शोलिंगनल्लूर तक 47 किलोमीटर की लंबाई के साथ 48 स्टेशन तीन गलियारे शामिल हैं।

जब चरण-II पूरी तरह चालू हो जाएगा, तो चेन्नई शहर में कुल 173 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top