Uttar Pradesh

सीसामऊ उपचुनाव में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की अहम भूमिका, खिलेगा कमल : नितिन अग्रवाल

भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के मंच पर मंत्री नितिन अग्रवाल व अन्य

कानपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ बुद्धिजीवियों का प्लेटफार्म है और एक बुद्धिजीवी 50 मतदाताओं को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने की क्षमता रखता है। हमें विश्वास है कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ अहम भूमिका अदा करेगा और अबकी बार इस सीट पर कमल खिलेगा। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में कही।

भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ सीसामऊ विधानसभा के सभी 275 बूथों पर बूथ गुरु की नियुक्ति करेगा। यह निर्णय गुरुवार को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर कानपुर में आयोजित शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में लिया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद रमेश अवस्थी, प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तर दीपू पांडे द्वारा प्रेरणा पुरुषों श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षकों की समस्याओं का लगातार निराकरण कर रही है और शिक्षक वर्ग भाजपा से बराबर जुड़ रहा है। हालांकि शिक्षक वर्ग शुरु से राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा का समर्थन करता चला आ रहा है। वहीं सांसद रमेश अवस्थी ने उपस्थित प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा बनाए गए बूथ गुरु योजना की प्रशंसा की। शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित निबंध,वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी साठ विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। संगोष्ठी में एमएलसी अरुण पाठक, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, डॉक्टर अंगद सिंह, पूजा अवस्थी, आनंद सिंह, बीएल पांडे, ओम नारायण त्रिपाठी, धर्मेंद्र पाठक, गिरीश मिश्रा, महेंद्र शुक्ला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top