HimachalPradesh

हिमाचल में कोई आर्थिक संकट नहीं, भाजपा कर रही गलत बयानबाज़ी : नरेश चौहान

शिमला, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पड़ौसी राज्यों में अपने चुनावी रैलियों में हिमाचल की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर गलत प्रचार कर रहे हैं जिसका मकसद केवल वोटों की राजनीति कर लोगों को गुमराह करके जीत हासिल करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने इन झूठे मंसूबों में कामयाब नहीं होगी और निश्चित रूप से इन दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी। वे आज यहां एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।

नरेश चौहान में गुरूवार को एक बयान में कहा कि हिमाचल में किसी प्रकार का आर्थिंक संकट नहीं है जिसका भाजपा झूठा प्रचार कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए कई प्रभावशाली पग उठाए हैं और इसके लिए अनुशासनात्मक व्यवस्था बनाई गई है जिसका आने वाले समय में प्रदेश की जनता को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा अपितु हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के कुशल मार्गदर्शन एवं गतिशील नेतृत्व में हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कठोर आर्थिक सुधारों के तीन-चार वर्षों में आशातीत परिणाम सामने आएंगे।

चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल में आई भयंकर आपदा में केन्द्र सरकार ने हिमाचल को फूटी कौड़ी तक नहीं दी और उल्टे केन्द्र की भाजपा नीत सरकार के नेता हिमाचल की आर्थिक स्थिति का रोना रोकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गम्भीर आपदा में भाजपा राजनीति करती रही जबकि हमारी सरकार ने 4500 करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज देकर प्रभावित लोगों की मदद की ।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top