RAJASTHAN

60+ के क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह

60+ के क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह

बीकानेर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सादुल क्लब क्रिकेट मैदान में प्रशिक्षण ले रहे युवा खिलाड़ियों से जब पूछा गया कि 17-20 अक्टूबर को बीकानेर में होने वाले 60 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों के क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में उनके क्या विचार हैं तो शौर्य, पवन, गुरमान सिंह, सरिता सुथार, शरद सुथार और रौनक़ जाखर ने बताया कि वो इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साहित हैं और बड़ी बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। उनका मानना है इतने वरिष्ठ खिलाड़ियों को खेलते देखने का रोमांच अद्भुत रहेगा और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

इनके कोच अनील नायर का कहना था कि ये पॉलिश्ड बाउंडरीज़ क्रिकेट क्लब की बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे बीकानेर के युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों को प्रोत्साहन मिलेगा और वो भी स्वस्थ जीवनशैली के लिये खेलों के प्रति आकर्षित होंगे। पॉलिश्ड बाउंडरीज़ के निदेशक सुनील जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के बाद जल्द ही 40 व 50 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित करवाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top