देहरादून, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने बुधवार को राजभवन में स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के दौरान कर्मियों को शपथ दिलाई और राजभवन परिसर में ‘प्लास्टिक बैंक’ का शुभारंभ किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से अपील की कि वे प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आग्रह किया हम अपने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों को अपनाते हुए हमें न केवल अपने परिवेश को स्वच्छ रखना है बल्कि अपने विचारों और कार्यों में भी स्वच्छता लानी है। आज से ठीक 10 वर्ष पूर्व गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ ने सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को मजबूत आधार दिया है।
उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति इस मिशन में सहयोग दे, ताकि उत्तराखंड को ‘स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ प्रदेश बनाया जा सके। राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण अभियान को सफल बनाए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. अनुपमा की पुस्तक फ्लाइट बियोंड द माउंटेंस का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग धकाते की ओर से प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर उपयोग किये जा रहे डिजिटल रिफंड सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें प्लास्टिक की बोतलों को प्लास्टिक बैंक में जमा करने वाले व्यक्ति को डिजिटल माध्यम से भुगतान होता है।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख सचिव और अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. आर.के. सुधांशू, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, समाज सेवी अनूप नौटियाल, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया सहित स्कूलों के छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
————-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार