Uttar Pradesh

वाराणसी में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का समापन

4beccc7582ef5cc0300199d9970b9128_1769018251.jpg

—स्वच्छता अभियान में विशेष कार्य करने वाले ग्राम सफाई कर्मी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव सम्मानित

वाराणसी,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चले स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का समापन गांधी जयंती बुधवार को हुआ। समापन दिवस का मुख्य कार्यक्रम विकास भवन में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जन सहभागिता से वृहद स्वच्छता कार्यक्रम काआयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी भी हुई। इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान में विशेष कार्य करने वाले ग्राम सफाई कर्मी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। कचहरी स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता कार्यक्रम के आईकान के रूप में नीलू मिश्रा एथलीट को नामित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मी एवं पचायत सहायकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,विधायक पिण्डरा के प्रतिनिधि आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top