सहरसा, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में सत्य एवं अहिंसा के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती उनके तैलीय चित्र पे पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ तारानंद सादा ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा महात्मा गांधी जी देश ही नहीं विश्व को आदर्श, सिद्धांत, कर्मठता,अहिंसा, संकल्प का बोध करा कर मानवता, सौहार्द, एकता के विचारों को जन-जन के मन में स्थापित करने वाले महानायक थे। उनके विचारों को आज खत्म करने की कोशिश किया जा रहा है परन्तु जब तक ये धरती रहेगा महात्मा गांधी जी के विचारधारा को खत्म नही किया जा सकता है। उनका सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत ‘सत्याग्रह’ था, जिसमें अहिंसा और सत्य का पालन करके लोगों को आपसी बैर और असमानता के खिलाफ लड़ने का मुलमंत्र देकर देश को आजादी दिलाई।वही शास्त्री जी ने गांधीजी के साथ संघर्ष किया और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। उन्होंने खुद को एक साधारणता के प्रति प्रतिबद्ध किया और ‘जय जवान, जय किसान’ के ऐतिहासिक नारा दिया था।
सादा ने कहा कि शास्त्री ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय में अपने नेतृत्व में देश को संभाला और जनता की भरपूर समर्थन प्राप्त किया। तात्कालिक परिस्थितियों में उन्होंने तय की गई।जयंती कार्यक्रम के बादकांग्रेसजनों ने कार्यक्रम प्रभारी और वरीय नेता डॉ तारानंद सादा के नेतृत्व में विशाल पद यात्रा निकाली गई।पद यात्रियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि -केन्द्र औऱ राज्य कि एनडीए सरकार जनहित के मुद्दों को किनारा कर भ्रष्टाचार में लिप्त है।प्रीपेड स्मार्ट मीटर, नकली दवा, बाढ़ की समस्या, सर्वे के नाम पर धांधली, रिश्वत खोरी आदि को लेकर सड़क पर पार्टी के नेता राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे साहब और सोनिया गांधी आवाज़ कर रहे हैं।
डॉ सादा ने कहा कि बिहार के बिजली विभाग प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा कर जनता कि गाढ़ी कमाई कि वसूली के निजी कंपनीयों को लाभ पंहुचा रही है।उच्चतम न्यायालय के निर्देश के विरुद्ध उपभोक्ताओं से बिना सहमति का डरा धमका कर मीटर लगा रही है।जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि बिजली बिभाग 15सालों में अपना मीटर चौथी बार बदला है।ज़ब 100वार्ड का बल्ब था तो 200/=₹का बिजली बिल आता था और आज 09वार्ड का बल्ब जलाता है तो 800/= का बिल आता है। यह बिजली विभाग का तानाशाही नहीं तो क्या है। कांग्रेस प्रति जन आंदोलन कर प्रीपेड स्मार्ट मीटर वापस कराएगी।इसके लिए दिनांक 16अक्टूबर को बिजली विभाग ओकार्यालय पर एक दिवसीय धरना भी देगी।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार