पुंछ, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री और सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में उनके आवास में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी पार्टी नेताओं ने दी।
भाजपा के एक नेता ने कहा कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह 7 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सुरनकोट से दो बार के पूर्व विधायक बुखारी इस साल फरवरी में भाजपा में शामिल हुए थे जब केंद्र ने उनके पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया था। उन्हें सुरनकोट से मैदान में उतारा गया था जहां 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था।
अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ बहस के बाद बुखारी ने चार दशक लंबे जुड़ाव के बाद फरवरी 2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दी थी। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया। रैना ने कहा कि बुखारी एक जन नेता थे और उनके निधन से एक खालीपन पैदा हो गया है जिसे भरना बहुत मुश्किल है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह