Madhya Pradesh

मप्रः 230 सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि हुई समाप्त

भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 एवं ग्रंथपाल-क्रीडा अधिकारी परीक्षा 2018 में चयनित 230 सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारियों की दो वर्ष सफलतापूर्वक परिवीक्षा पूर्ण करने के उपरांत परिवीक्षा अवधि समाप्त की गई है। इन्हें दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के बाद सेवा में निरंतर माना जाएगा। परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बाद अब सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि सहित अन्य लाभ मिल सकेंगे।

यह जानकारी मंगलवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने दी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सम्बंधित सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीडा अधिकारियों की सूची पीडीएफ प्रारूप में संलग्न है।

उल्लेखनीय है कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील क्रमांक 7781/2021 एवं अन्य में पारित निर्णय दिनांक 16 दिसंबर 2021 के अनुक्रम में महिला आरक्षण से प्रभावित सहायक प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि अन्य प्रकरणों के समान कार्यभार ग्रहण दिनांक से समाप्त की जा रही है। नियुक्त सभी सहायक प्राध्यापक की नियुक्तियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका एस.एल.पी. क्रमांक 16353/2022 में दिए जाने वाले अंतरिम/अंतिम आदेशों के अधीन रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top