Madhya Pradesh

हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता की मौत पर बवाल , डायलिसिस में लापरवाही का आरोप

हिन्दू सेवा परिषद् के कार्यकर्ता की मौत

जबलपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस के दौरान हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता दीपक केवट की मौत हो गई। परिषद् ने डायलिसिस में लापरवाही का आरोप लगाया है । इसके बाद मंगलवार काे हिंदू सेवा परिषद के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया । इस मामले में मेडिकल के बाउंसरों द्वारा मारपीट का आरोप है । दीपक का शव मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर रखकर करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया गया और लापरवाही करने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

जानकारी के मुताबिक ग्वारीघाट निवासी हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता दीपक केवट की किडनी में प्रॉब्लम आ गई थी, जिसका बीते छह माह से मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। दीपक को डायलिसिस के लिए शनिवार को मेडिकल कॉलेज के फोर्थ फ्लोर में वार्ड नंबर 15 में भर्ती करवाया गया। परिजनों का कहना है कि दीपक की तबीयत में सुधार भी हो रहा था, सोमवार की रात को जब डायलिसिस किया जा रहा था, उस दौरान टेक्निशियन ने लापरवाही बरती, जिसके चलते दीपक का काफी मात्रा में खून गिर गया, वार्ड के बाहर बैठे परिजनों ने देखा कि डायलिसिस मशीन में दीपक अकेला पड़ा तड़प रहा है, तुरंत ही डॉक्टरों को सूचना दी गई, इलाज भी किया गया लेकिन मंगलवार की सुबह दीपक की मौत हो गई। दीपक की मौत को लेकर परिजनों का कहना था कि जाे टेक्नीशियन डायलिसिस कर रहा था, वह मोबाइल में व्यस्त था, जिसके चलते उसने मशीन पर ध्यान नहीं दिया और दीपक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को जाँच में लिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि मामले की तीन सदस्यी जांच समिति गठित कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top