RAJASTHAN

मुख्यमंत्री की गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने न्याय, करूणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्शां ने पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाई। उनके द्वारा जो अहिंसा का मार्ग मानवजाति को दिखाया गया वह आज वैश्विक शांति की स्थापना के लिए अति आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था। उन्होंने अपने जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे इन महापुरूषों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें ताकि देश व प्रदेश प्रगति के नए शिखर को छू सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top