HEADLINES

हाईकोर्ट : बेटे की मौत मामले में वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से जांच के निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट ने बेटे की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद पुलिस को याचिकाकर्ता सहित सभी व्यक्तियों से सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से जांच करने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसर चंपावत जिले के टनकपुर निवासी जेम्स मैसी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके बेटे का दूसरे समुदाय की लड़की के साथ प्रेम संबंध था और उसका शव सात सितंबर को मिला था जब वह अपनी प्रेमिका को छोड़ने गया था। मैसी ने अपने बेटे की असामयिक मौत के पीछे एक साजिश का संदेह जताया और आरोप लगाया कि शव का पोस्टमार्टम सावधानी से नहीं किया गया। उनके वकील ने दावा किया कि जांच अधिकारी उस स्थान के सीसीटीवी फुटेज को एकत्र और संरक्षित नहीं कर रहे थे, जहां से शव बरामद किया गया था।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top