लखनऊ, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटे के भीतर 2.1 मी.मी. वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में एक जून से अब तक 744.3 मीमी औसत वर्ष हुई है जो सामन्य वर्षा 746.2 मीमी के सापेक्ष 99.7 प्रतिशत है।
राहत विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि बारिश और अन्य राज्यों से छोड़े गये बरसात के पानी से घाघरा नदी, राप्ती नदी, बूढ़ी राप्ती नदी, रोहिन नदी, क्वानो नदी, खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है।
वर्तमान में बाढ़ की स्थिति वाले जनपदों में कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, लखीमीपुर खीरी, गोरखपुर,गोंडा, सीतापुर, हरदोई,फतेहपुर, बलिया समेत 11 जिले शामिल है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। पिछले चौबीस घंटे में कुल आठ जनहानियां हुई है। इनमें आकाशीय बिजली से तीन, सर्पदंश एवं अतिवृष्टि से एक-एक और डूबने से तीन लोगों की की जान गई है।
(Udaipur Kiran) / दीपक