Uttrakhand

मांगें न माने जाने पर काली पट्टी बांध सेवाएं दे रहे चिकित्सक, चार अक्टूबर से करेंगे ओपीडी बहिष्कार

चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार

हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हरिद्वार के चिकित्सकों ने चार अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी के बहिष्कार का ऐलान किया है। हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी।

गत दो सप्ताह से प्रदेश के समस्त चिकित्सक मांगें न माने जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर सेवाएं दे रहे हैं। सुनवाई न होने पर सोमवार को चिकित्सकों ने चार अक्टूबर से ओपीडी कार्य बहिष्कार करने का निर्णय किया है। इस दौरान इमरजेंसी एव पोस्टमार्टम सेवाएं चलती रहेंगी। इस दौरान हरिद्वार शाखा अध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर, डा. सीपी त्रिपाठी, डा. मनीष दत्त, डा. राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top