शिवपुरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले में इस समय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी के कृषि विज्ञान केंद्र पर भी सेवा ही स्वच्छता 2024 की थीम पर स्वच्छता संस्कार के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों के अलावा कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से आए छात्रों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस अभियान के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिक और कृषि क्षेत्र से जुडे छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र व गांवों में कृषक चौपाल व रैली निकालकर किसानों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एमके भार्गव ने बताया कि इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को बताया गया कि स्वच्छ खेत व स्वस्थ खेत किस तरह से जरूरी हैं। गाजर घास उन्मूलन के बारे में कृषकों को बताया गया। खाद बनाने के दौरान वर्मी कंपोस्ट निर्माण की जानकारी दी गई। इसके अलावा किसानों को जल संचय और प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में उपयुक्त परामर्श दिया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को अपना गांव स्वच्छ बनाएं और अपना देश स्वच्छ बनाए का संकल्प दिलाया गया।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता