HEADLINES

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर जवाब का मिला समय

इलाहाबाद हाईकोर्ट

-हाईकोर्ट अब 16 अक्टूबर को करेगी सुनवाई

प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर पक्षकारों को ईमेल से जवाब दाखिल करने की अनुमति दी है। साथ ही मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारीख लगाई है।

सोमवार को मुस्लिम पक्ष की रिकाल अर्जी पर हिन्दू पक्षकारों ने अपना जवाब दाखिल किया। कोर्ट ने शेष पक्षकारों को ईमेल के जरिए जवाब दाखिल करने की अनुमति दी। वाद संख्या एक के पक्षकार ने संशोधित याचिका दाखिल की। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया को विवादित परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग का जवाब दाखिल करना था लेकिन जवाब नहीं दाखिल किया गया। एएसआई की ओर से कहा गया कि जल्द ही अपना जवाब दाखिल कर देंगे।

मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट को जानकारी दी गई कि शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव की मां का इंतकाल हो गया है। इस वजह से वह जवाब दाखिल नहीं कर सका है। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारीख लगा दी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top