Haryana

गुरुग्राम पुलिस ने 300 पेटरी अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब।

-पिकअप गाड़ी सहित 1 युवक को किया काबू

गुरुग्राम, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा आचार संहिता की पालना में अवैध शराब रखने/बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने 28/29 सितंबर की रात को उप-निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी।

पुलिस ने व्यक्ति राहुल निवासी धंगाई तरसी जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी गांव उल्लावास, गुरुग्राम को 200 फुटा रोड नजदीक वाटिका चौक गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक के कब्जा से 300 पेटी अवैध देशी शराब बरामद करने पर इसके खिलाफ थाना सेक्टर-50 में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि पिकअप गाड़ी में भरी अवैध शराब एसपीआर रोड से भरकर वजीराबाद ले जा रहा था। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद 16 अगस्त से 28 सितंबर 2024 के बीच गुरुग्राम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 23380.885 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top