फारबिसगंज/अररिया, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जोगबनी पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान टिकुलिया में नशीली दवा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बाइक चालक पुलिस वाहन देख कर बाइक लेकर भागने में सफल रहा. वहीं पकड़ में आए व्यक्ति की पहचान टिकुलिया वार्ड संख्या 3 निवासी बिरजू सहनी पिता सत्यनारायण सहनी के रूप में हुई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि बाइक चालक व बाइक की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट व इंजेक्शन बरामद हुआ है। जोगबनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में वीडियोग्राफी करा के जब्ती सूची बनकर आगे की कार्रवाई की जा रही है और पकड़ में आए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar