Uttar Pradesh

सभी को उच्च क्वालिटी के शोध पर जोर देना होगा : कुलपति प्रतिभा गोयल

सभी को उच्च क्वालिटी के शोध पर जोर देना होगाः कुलपति प्रतिभा गोयल

– उच्च शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले खड़ा होगा अवध विविः कुलपति

– दीक्षांत की सफलता पर कुलपति ने संयोजकों व अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि पूरे मनोयोग से किए गए कार्य में सफलता मिलनी निश्चित है। सभी की एकजुटता से ही विश्वविद्यालय परिवार ने अपना 29 दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न किया। कुलपति ने शनिवार को पूर्वाह्न विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में समिति के संयोजकों व सह-संयोजको और अधिकारियों के साथ धन्यवाद बैठक में कहा।

कुलपति प्रो0 गोयल ने दीक्षांत की सफलता पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले वर्षाें में उच्च शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले विश्वविद्यालय खड़ा होगा। इसके लिए सभी को शोध कार्य को बढ़ावा देना होगा। शोध प्रारूप पर चर्चा करते हुए कुलपति ने उच्च क्वालिटी के शोध कार्य पर जोर दिया। कहा कि इससे विश्वविद्यालय की अलग पहचान बनेगी। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव डाॅ0 दिनेश मौर्य, डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील सहित 23 समितियों के संयोजक व सहसयोजक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top