जयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । सांगानेर सदर थाना इलाके में एक सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने शनिवार सुबह बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार किशोर-युवती की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइस कर शांत करवाया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में बालाजी विहार वाटिका निवासी ओम प्रकाश और मोना शर्मा (24) की मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही कॉलोनी में रहते थे। सुबह करीब 8:30 बजे ओमप्रकाश बाइक से मोना को इंडिया गेट स्थित कॉलेज छोड़ने जा रहा था। मोना कॉलेज में बीएड की छात्रा थी। इसी दौरान वाटिका रोड पर मीणा चौक पर सरिए से भरे ओवर लोड ट्रेक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को कुचलते ही आगे निकल गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। अतिक्रमण के चलते एक्सीडेंट को लेकर लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर तुरंत दोनों घायलों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवा कर परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना दी। लोगों का कहना था कि 100 फीट रोड पर अतिक्रमण कर 25 फीट कर दिया गया है। अतिक्रमण के चलते ही आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। किसी न किसी की जान जाती है। प्रदर्शनकारियों ने बीच रोड पर टायर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। पुलिस ने अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया। फायर बिग्रेड को बुलाकर पानी छिड़कवा रोड पर जल रहे टायरों की आग बुझाई। पुलिस की ओर से तुरंत प्रशासन को अवगत करवाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran)