Uttrakhand

मंत्री महाराज ने विश्व पर्यटन दिवस पर किया 85 लैंबॉर्गिनी कारों के डेलिगेशन का स्वागत

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित ताज होटल में विश्व पर्यटन दिवस पर  लेम्बोर्गिनी कारों के डेलिगेशन का स्वागत करते हुए।

-लैंबॉर्गिनी मालिकों ने उठाया पहाड़ी भजन का लुत्फ

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर ऋषिकेश स्थित ताज होटल में 85 लेम्बोर्गिनी कारों में आये पर्यटकों का स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें पहाड़ी भोजन भी खिलाया।

लैंबॉर्गिनी इंडिया 26 सितंबर से 29 सितंबर, तक गिरो ग्राहक ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जो कि दिल्ली-ऋषिकेश-मसूरी-हरिद्वार से अपनी लेम्बोर्गिनी चलाएंगे। इनके पास लीड कारों और बैकअप कारों सहित लगभग 85 कारों का काफिला है। 28 और 29 सितंबर को कारों का यह काफिला मसूरी में रहेगा।

पर्यटन मंत्री महाराज ने बताया कि लैंबॉर्गिनी गिरो-2024 के दौरान देश भर से जुड़ने वाले कार मालिकों के लिए अनुभवों को क्यूरेट करके ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, खाद्य अनुभव और हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top