— दोनों पक्षों के घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर, देहात व कोतवाली में मामला दर्ज
श्योपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सोंठवा गांव में गए ममेरे भाईयों पर फुफेरे भाईयों ने लाठी डंडो से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले से नाराज ममेरे भाईयों ने फुफेरे भाई को उस समय पैर में गोली मार दी, जब वह अपने भानजे के साथ श्योपुर आ रहा था। इस विवाद में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है। शुक्रवार को गोली मारने की घटना खातौली रोड स्थित जैदा मंडी तिराहे पर होने के कारण कोतवाली थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं लाठी डंडों से हमले की घटना सोंठवा गांव में हुई है। जिसकी प्राथमिकी देहात थाना पुलिस के द्वारा दर्ज की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम बमोरी हाल वार्ड क्रमांक 11 श्योपुर निवासी देवीशंकर नायक और ग्राम सोंठवा निवासी सत्यनारायण नायक आपस में ममेरे—फुफेरे भाई है। जिनके बीच काफी दिनों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर ये दोनों पक्ष अब तक कई बार आपस में लड़ चुके है। शुक्रवार को इन दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। विवाद की शुरूआत ग्राम सोंठवा से हुई। दरअसल ग्राम सोंठवा में रामस्वरूप नायक का निधन हो गया था। शुक्रवार को उनकी अंत्येष्टि थी। मृतक रामस्वरूप देवीशंकर का फूफा लगता है। इस नाते देवीशंकर नायक अपने दो भाईयों के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए गया था। रामस्वरूप, सत्यनारायण नायक का मौसा लगता है, इसलिए उसका परिवार भी अंत्येष्टि में शामिल हुआ। जहां मौका देखकर सत्यनारायण नायक और उसके पक्ष के लोगों ने एक राय होकर देवीशंकर नायक और उसके भाईयों पर लाठी डंडो से हमला कर दिया, जिससे देवीशंकर, प्रमोद और विष्णु घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रैफर कर दिया गया है।
जैदा मंडी तिराहे पर मारी सत्यनारायण को गोली: पुलिस के मुताबिक ग्राम सोंठवा निवासी सत्यनारायण नायक शुक्रवार को जब अपने भानजे सोनू नायक निवासी रायपुरा के साथ खातौली रोड होते हुए श्योपुर आ रहा था, तभी जैदा मंडी तिराहे पर देवीशंकर पक्ष के लोगों के द्वारा सत्यनारायण के बाए पैर की पिडली में गोली मार दी गई। जिससे सत्यनारायण घायल हो गया। वहीं सोनू के भी चोट बताई गई। घायल अवस्था में सत्यनारायण नायक को जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सोनू नायक निवासी रायपुरा की रिपोर्ट पर देवीशंकर नायक, विशाल नायक, प्रमोद नायक, विष्णु नायक निवासी वार्ड क्रमांक 11 श्योपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा