लखीमपुर खीरी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन कवच के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 9.45 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन कवच के अंतर्गत कवच आउटपोस्ट बनाए गए थे, जहां पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा लोकल इंटेलीजेंस की सूचना को इकट्ठा कर कार्य किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की रात एक नेपाली युवक आकाश कुमार राना पुत्र श्रवण कुमार राना निवासी धनगढ़ी जिला कैलाली को गिरफ्तार किया गया। लोकल इंटेलीजेंस द्वारा मिली सूचना के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 9.45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपए है। युवक को गौरीफंटा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव