शिमला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस का ड्रग पैडलरों के खिलाफ शिकंजा जारी है। बाहरी राज्यों से आ रहे ड्रग पेडलरों पर पुलिस की खास नजर है। आईएसबीटी बस अड्डे के पास एक होमस्टे में ठहरे दो युवक मादक पदार्थ चिट्टे सहित दबोचे गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 44.950 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ये दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों तस्कर स्थानीय युवकों को चिट्टा सप्लाई करते थे। पुलिस ने इन्हें दबोचने के लिए जाल बिछाया और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अश्वनी राणा (22) पुत्र ओम पाल और अभिषेक (21) पुत्र मांगे राम के रूप में हुई है। ये दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के न्यू गोपाल नगर के मूल निवासी थे।
गुरूवार की रात पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली कि दो युवक एक होम स्टे में ठहरे हैं, जो चिट्टे की तस्करी में संलिप्त हैं। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होमस्टे में रुके दोनों युवकों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से 44.950 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ बालूगंज पुलिस थाना में एन डी.पी.एस. एक्ट की धारा-21 व 29 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि ये चिट्टा कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों के फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को भी खंगाला जा रहा है।
दो हफ्ते पहले होमस्टे में युवक-युवती से पकड़ा गया था चिट्टा
शिमला के होमस्टे में इससे पहले भी चिट्टा बरामदगी के मामले सामने आ चुके हैं। दो हफ्ते पहले 14 सितंबर को शहर के ढली थाने के तहत एक होमस्टे में ठहरे युवक-युवती से भी चिट्टा पकड़ा गया था। ये दोनों आरोपी शिमला जिला के रोहड़ू उमण्डल के रहने वाले थे। पुलिस ने बीते 20 सितंबर को शिमला जिला के कोटखाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी एक तस्कर के कब्जे से 468 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई थी।
शिमला पुलिस के मुताबिक जिला में इस साल नशा तस्करी में शामिल 182 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 88 व्यक्ति बाहरी राज्यों से हैं। सबसे ज्यादा 42 अभियुक्त पंजाब के रहने वाले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा