छतरपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों के साथ नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा प्रसंस्करण केंद्र का भ्रमण किया गया है। बच्चों को कचरा प्रबंधन सहित जैविक खाद, प्लास्टिक स्क्रैप प्रोसेस, कबाड़ से नवाचार जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता में सहयोग का संकल्प लिया। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नगरपालिका छतरपुर द्वारा ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में आयोजित सफाई मित्रों का सम्मान, स्वास्थ्य परीक्षण, कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा द्वारा किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि आपकी वजह से ही आज हमारा शहर स्वच्छ है ऐसे ही निरंतर शहर को स्वच्छ बनाए रखे और सभी लोगों से अपील कर कहा कि सभी लोग इस स्वच्छता में अपना सहयोग करें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि सफाई मित्र शहर को साफ रखने में अहम भूमिका निभाते है। सुरक्षा उपकरण के साथ ही सफाई करें। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण वितरण कर सम्मान करते हुए सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया और बैंक के द्वारा सफाई मित्रों को बीमा योजना के लाभ से जोड़ा गया शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। सफाई मित्रों का कौशल विकास प्रशिक्षण किया गया। जिसमें उन्हें सुरक्षा उपकरणों को पहनकर कार्य किए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया एवं वह सुरक्षा उपकरणों की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो ली गई।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर