सिरसा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर डबवाली विधानसभा क्षेत्र के जिन मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए आवेदन किया था, उनके मतदान के लिए वीरवार को प्रात: पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। उपमंडल में कुल 446 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए आवेदन किया था, जिनमें 398 मतदाता 85 वर्ष आयु से अधिक के बुजुर्ग तथा 48 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इस कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए कुल 9 पोलिंग पार्टियां है, जिनमें से सात पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर मतदान करवा रही है तथा दाे रिजर्व में रखी गई हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अर्पित संगल ने बताया कि पोलिंग पार्टी बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाता के घर में पहुंची और उनका मतदान कराया। इसको लेकर मतदाता व उनके परिजनों में खुशी देखने को मिली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतरीन विकल्प है। मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अर्पित संगल ने बताया कि जिन 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए फार्म नंबर-12डी के तहत आवेदन किया था, उनके वोट डलवाए जा रहे हैं, यह प्रक्रिया 29 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने फार्म नंबर-12डी के तहत आवेदन करने वाले मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। इस दौरान इन सभी मतदाताओं को अपने घर पर ही रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि फार्म नंबर-12डी के तहत आवेदन करने वाले मतदाता बूथ पर जाकर वोट नहीं डाल पाएंगे, इसलिए 85 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के व दिव्यांग मतदाता घर पर ही उपस्थित रहकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर