WORLD

श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव के लिए राजकोष से 11 अरब रुपये मांगे

श्रीलंका निर्वाचन आयोग का मुख्यालय।

कोलंबो, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने देश के आगामी आम चुनाव कराने के लिए राजकोष से 11अरब रुपये मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार आधीरात राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद को भंग करते हुए 14 नवंबर को संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की।

डेली मिरर अखबार ने खबर में निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष आरएमएलए रथनायके के हवाले से कहा कि आयोग कार्यालय ने राजकोष से आम चुनाव कराने के लिए 11 अरब रुपये की मांग की है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति को ही इस उद्देश्य के लिए राजकोष से धन का आवंटन करने का अधिकार है। हाल ही में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरकार ने आयोग को 10 अरब रुपये आवंटित किए थे।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top