जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेंट्रल पार्क के गांधी वाटिका म्यूजियम के लिए भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर बुधवार को एक बार फिर प्रशासनिक मशीनरी को चेताया।
उन्होंने लिखा कि गांधी वाटिका म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने के लिए 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क में धरना प्रस्तावित है। देश के सारे गांधीवादी देख रहे हैं कि कैसे राजस्थान में गांधीजी के विचारों को रोकने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार को अविलंब दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक इस म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने की घोषणा करनी चाहिए एवं शुरू के छह महीने विद्यार्थियों के लिए यहां प्रवेश निशुल्क करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित