Uttar Pradesh

पुरानी पेंशन बहाली मांग काे लेकर 28 सितम्बर काे साथ आएगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

फोटो

औरैया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षक संघ के पुरानी पेंशन के लिए 28 सितम्बर काे धरना प्रदर्शन करेगा। इस धरने में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक

संघ के पदाधिकारी भी शामिल हाेंगे। यह निर्णय बुधवार काे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियाें की

बैठक में लिया गया। जिला मुख्यालय ककोर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्य समिति की बैठक में सदस्यता 15 अक्टूबर तक जमा करने, ऑफिस ब्लॉकों के चुनाव शीघ्र कराने, संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा पदाधिकारी ने अंतर्जनपदीय शिक्षकों का बोनस शीघ्र दिलाए जाने के विकल्प पत्र पेंशन से संबंधित पत्रावली प्रदेश को भिजवाने, खाद्यान्न प्रति मास दिया जाए। एमडीएम में पूर्व वर्षों के फलों का पैसा प्राथमिक विद्यालयों में ना भेजे जाने पर गहरा रोश व्यक्त किया गया। अध्यापकों का कई माह से प्रोन्नति वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। 69000 में अध्यापकों का सत्यापन शीघ्र कराए जाने, चयन वेतनमान की पत्रावलियों का सीट निस्तारण किए जाने, अध्यापकों का वेतन समय से दिलाए जाने पर चर्चा हुई। जिसमें तय किया गया कि संगठन बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी से मिलकर के समस्याओं के हल काे लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।समस्याएं हल न होने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

बैठक में जिला मंत्री अरविंद राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष संजय सेंगर, संगठन मंत्री पहचान सिंह, हरनारायण राजपूत, अरुण यादव, अनिल यादव, सुदीप कुमार,ब्लाक अध्यक्ष एरवाकटरा वीरपाल ब्लाक अध्यक्ष भाग्यनगर कमलेश चतुर्वेदी, ब्लाॅक अध्यक्ष ओरैया अरविंद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, ब्लाॅक अध्यक्ष बिधूना अनुरोध यादव, ब्लाॅक संयोजक सहार पंकज कठेरिया, ब्लाॅक संयोजक अछल्दा गिरीश नारायण, ब्लाक मंत्रियों में बुद्धि पाल, विवेक बाजपेई, ओम नारायण पाल, राधा कृष्ण, विक्रम दत्त, विष्णु दत्त मिश्रा, संजीव सविता, राजेश शाक्य, आशु यादव, अनुराग चतुर्वेदी, दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top