Assam

टंगला में रेलवे की जमीन से अवैध कब्जाधारियों को हटाने में जुटा रेलवे प्रशासन

उदालगुड़ी (असम), 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के टंगला में आज रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध चलाए गये अभियान को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी उत्पन्न हो गई। गत फरवरी में रेलवे प्रशासन ने कब्जाधारियों को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था।

रेलवे का नोटिस मिलने के बाद कब्जाधारियों ने कानून का सहारा लिया। हालांकि, इस मामले की मंगलवार को न्यायालय के समक्ष सुनवाई हुई, जिसके बाद आज सुबह से ही रेलवे विभाग ने बेदखली कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस की मौजूदगी में रेलवे प्रशासन अपनी जमीन को खाली कराने में जुट गया है।

रेलवे प्रशासन की कार्रवाई के चलते व्यापारियों और वहां काफी समय से रह रहे लोगों में दहशत फैल गई है। कब्जाधारियों ने रेलवे विभाग से मानवता के नाते दुर्गा पूजा और काली पूजा तक का समय मांग रहे हैं लेकिन रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में काफी पहले ही नोटिस दिया गया था, ऐसे में अब और अधिक समय दिये जाने का कोई औचित्य नहीं है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top